Join Whatsapp Group

MP News: कागज की गड्डी थमा राह चलते उतरवा लिए लाखों के गहने

इंदौर में एक बार फिर ईरानी गैंग सक्रिय हो गई है। बताया जाता है कि इस गैंग ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी की है। आरोपियों ने एक महिला से पहने हुए जेवर का सौदा करने के बहाने वारदात को अंजाम ...

Published

MP News: कागज की गड्डी थमा राह चलते उतरवा लिए लाखों के गहने

इंदौर में एक बार फिर ईरानी गैंग सक्रिय हो गई है। बताया जाता है कि इस गैंग ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी की है। आरोपियों ने एक महिला से पहने हुए जेवर का सौदा करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने नोट बताकर महिला के झोले में कागज की गड्डियां रख दी और उसके जेवरात उतारकर ले गए।

पूरे मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि अग्रसेन चौराहे के समीप की है। गीता पति मिट्ठूलाल (62) निवासी दुर्गा नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि मैं रास्ते से गुजर रही थी तभी महिला व पुरूष आरोपियों ने रोका और नोट के बंडल दिखाकर मेरे पहने हुए जेवरात का सौदा करने की बात कही।

आरोपियों ने रूपए दिखाकर ज्यादा दाम देने का झांसा दिया। वह उनके झांसे में आ गई और आरोपियों को मंगलसूत्र,कान की झमुकी उतारकर दे दी। इसके बाद आरोपियों ने बंडल मेरे झोले में डाल दिया। फिर बोले कि हम इस व्यक्ति को आटो रिक्शा में बिठाकर आते हैं। मैंने अपने झोले में रखा बंडल चैक किया तो उसमे ंकागज भरे हुए थे। फिर मैंने घर जाकर मेरे बेटे सुमित और राकेश को सारी बात बताई। किस तरह से तीन अज्ञात आरोपियों ने मिलकर मेरी सोने की रकम लेकर धोखाधड़ी की है। अब पुलिस आसपास के सीसीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों के फोटो पुलिस के हाथ लगे हैं। इनेक आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form