लोकायुक्त की कार्रवाई: यह कार्रवाई महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं की शिकायत पर की गई।लोकायुक्त टीम ने उमरानाला रेस्ट हाउस में यह कार्रवाई अंजाम दी, जहां आरोपी अधिकारी रिश्वत की राशि ले रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
सोनिया बोरा शिकायतकर्ता नहीं बताया कि हम लोग आजीविका मिशन के 100 सहायता समूह से जुड़े हुए हैं। शासन के द्वारा जो भी काम में मिलता है हम उसे करके देते हैं। हमारे ब्लॉक प्रबंधक के द्वारा हमारे खाते में जो मंडे आता है उसमें से उनके द्वारा कमीशन मांगा जाता है। अजीब कमीशन से जुड़े हुए सभी सदस्यों के घर-घर जाकर के पैसा वापस मांगा जाता है। कभी कमीशन के तौर पर पैसा मांगते हैं कभी हिस्से के तौर पर मांगते हैं तो कभी-कभी पूरा-पूरा पैसा ले लेते हैं। शासन के द्वारा मानदेय का लाभ हमें मिलना चाहिए उसका लाभ हमें नहीं मिल पाता है। ब्लॉक प्रबंधक के द्वारा घर-घर आकर के पादरी किया जाता है और हमें धमकी दी जाती है कि यदि मुझे पैसा नहीं दोगे तो मैं तुम्हें बाहर कर दूंगा। जब हम लोग घर में नहीं रहते हैं तब भी हमारे घर में दो-दो घंटे बैठकर के पैसा लेने का इंतजार करते हैं। इन्हीं सभी समस्याओं से परेशान होकर कि हमने लोकोक्ति जबलपुर में शिकायत की थी जिसको लेकर की आज कार्रवाई हुई है।
इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति लोकायुक्त ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उम्र नाला निवासी ललित नगर के खाते में उनके द्वारा किए गए कार्य की ₹10000 आए हुए थे। उनके ब्लॉक प्रबंधक के द्वारा उनसे ₹10000 के रिश्वत मांगी जा रही थी। लोकोक्ति जबलपुर के द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज का आज कार्रवाई की गई है। आज राधे-राधे सो सहायता समूह की अध्यक्ष सोनिया की शिकायत पर उनके ही घर में राजू चौधरी को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंग के हाथ गिरफ्तार किया गया है।