उपसरपंच बेटे की मारपीट से सड़क पर भागी माँ लगाई मदद की गुहार बेटे ने राहगीर का सिर कर दिया लाल

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम मरदरी में गाँव के उप सरपंच ने गांव की ही एक ग्रामीण गनपत सिंह पर आज दोपहर प्राण घातक हमला कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित मिली जानकारी के ग्राम करनपुरा निवासी सूरज सिंह ने बताया कि ...

Published

उपसरपंच बेटे की मारपीट से सड़क पर भागी माँ लगाई मदद की गुहार बेटे ने राहगीर का सिर कर दिया लाल

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम मरदरी में गाँव के उप सरपंच ने गांव की ही एक ग्रामीण गनपत सिंह पर आज दोपहर प्राण घातक हमला कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित मिली जानकारी के ग्राम करनपुरा निवासी सूरज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद मैं ग्राम मरदरी गया। जाकर मैंने देखा घायल गनपत सिंह मेरे मौसिया पेड़ के नीचे पड़े हुए थे। जानकारी मिली कि प्रेम सिंह अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था।मेरे मौसिया गनपत सिंह ने बीच बचाव किया तो प्रेम सिंह ने गालीगलौज करते हुए लाठी -डंडे से हमला कर दिया और मेरे मौसिया गनपत सिंह नीचे गिर गए।मेरे द्वारा डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया।घायल गनपत सिंह को जिला चिकित्सालय उमरिया में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।और नौरोजाबाद थाने में मैंने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पीड़ित गनपत सिंह ने बताया कि प्रेम सिंह अपनी माँ के साथ मारपीट कर रहा था।मैं उनके घर के सामने से गुजर रहा था तभी प्रेम सिंह की माँ घर से दौड़ कर निकली और मुझसे यह कही की मेरा बेटा मुझे मार डालेगा मुझे बचा लो यह कहते हुए मेरे कमर में लिपट गई।घर से प्रेम सिंह निकला और गालीगलौज करते हुए मेरे ऊपर लाठी से हमला कर दिया जिससे मैं अचेत होकर गिर गया।

वही उक्त मामले में नौरोजाबाद टीआई राजेशचंद्र मिश्रा में बताया कि ग्राम पंचायत मरदरी के उपसरपंच प्रेम सिंह गोड़ अपनी माँ के साथ मारपीट कर रहा था।पड़ोस में रहने वाले गनपत जब उसकी माँ को बचाने के लिए गया तो आरोपी प्रेम सिंह ने लाठी से सिर पर मार दिया।जिससे गनपत सिंह को गंभीर चोट आ गई है।घायल गनपत सिंह को ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा गया है।आरोपी प्रेम सिंह को भी चोट लगी थी उसे भी जिला चिकित्सालय प्राथमिक ईलाज के लिए भेजा गया हैं।आरोपी उपसरपंच प्रेम सिंह के खिलाफ BNS की धारा 109 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।मामले में साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।टीआई ने कहा कि जानकारी लगी है कि आरोपी मानसिक रूप से विछिप्त है जिसके लिए जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों से जांच करवाई जा रही है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form