MP News: सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र अंतर्गत जड़वा खेड़ा इलाके में सागर-बीना मुख्य रोड पर एक किराए की बिल्डिंग में चल रहे पोस्ट ऑफिस में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया।
VIP गाड़ियों में आए थे चोर, साथ लाए थे गैस कटर और वेल्डिंग प्लांट
चोर दो वीआईपी गाड़ियों में वेल्डिंग प्लांट और गैस कटर लेकर आए थे। उन्होंने पोस्ट ऑफिस के शटर और ताले काटकर भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने आवाजें सुन लीं और तत्काल मौके पर पहुंच गए।
लोगों की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
हंगामे के बीच अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि स्थानीय लोगों ने उनका पीछा भी किया और कुछ वीडियो भी बनाए गए, लेकिन चोर फरार हो गए और उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
सभी सामान सुरक्षित कोई नुकसान नहीं
बाद में जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर अनिल शर्मा ने बताया कि शटर का एक हुक टूटा हुआ मिला, लेकिन कोई सामान या सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
मौके पर पहुंचे एसएसपी सागर ए. के. आर. ने बताया कि सभी चीजें सुरक्षित हैं और चोरी की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है। रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।
चोर गिरोह सक्रिय, लेकिन इस बार रह गए खाली हाथ
फिलहाल यह मामला दर्शाता है कि जिले में चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है, और इस बार जड़वा खेड़ा पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाया गया, लेकिन चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा।









