MP News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा में सीएमराज स्कूल के बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रिंसिपल पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया।दरअसल सागर कमिश्नर ने स्कूल का निरीक्षण किया था। जिसके दौरान यहां टॉयलेट में भी सीसीटीवी लगा होना पाया गया।
शुरुआत में डमी कैमरा बताया गया
जिसको लेकर शुरुआत में कहा गया कि वह डमी कैमरा है। जिसके बाद कमिश्नर ने बक्सवाहा तहसीलदार को जांच करने के लिए निर्देश दिए थे।
दो मंजिलों के टॉयलेट में मिले कैमरे
जांच के दौरान स्कूल के पहले और दूसरे मंजिल के टॉयलेट में कैमरा लगा पाया गया। हालांकि नीचे वाले कैमरे के वायर टूटे मिले। प्रिंसिपल के कमरे में लगे एलसीडी स्क्रीन पर स्कूल में लगे 16 कैमरों की फील्ड तो दिख रही थी लेकिन टॉयलेट के कैमरों की रिकॉर्डिंग शो नहीं हो रही थी।
रिकॉर्डिंग की पुष्टि तकनीकी जांच से होगी
बहरहाल कैमरों में रिकॉर्डिंग है या नहीं इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद हो सकेगी। लेकिन पूछताछ में स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार ताम्रकार ने बताया कि बच्चे स्कूल के बाथरूम में तोड़फोड़ करते थे। तोड़फोड़ रोकने और बच्चों को डराने के लिए डमी कैमरा लगाए गए थे।
तहसीलदार की रिपोर्ट में कैमरे असली निकले
लेकिन जानकारी के मुताबिक कैमरे के वायर टूटे थे और कैमरे असली थे। इस बात की पुष्टि तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में हुई जिसके चलते स्कूल के प्रिंसिपल को दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।