Join Whatsapp Group

MP News: साली को पाने की सनक में मौसा ने दो मासूमों की ली जान पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

MP News: शिवनी के सुभाष नगर वार्ड में दो मासूम भाइयों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी मौसा भोजराम और उसके एक साथी को गिरफ्तार ...

Published

MP News: साली को पाने की सनक में मौसा ने दो मासूमों की ली जान पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

MP News: शिवनी के सुभाष नगर वार्ड में दो मासूम भाइयों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी मौसा भोजराम और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी भोजराम का बच्चों की मां से एकतरफा प्रेम था, जो रिश्ते में उसकी साली लगती है। महिला करीब ढाई साल पहले अपने पति से तलाक लेकर शिवनी में किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी और लोगों के घरों में काम कर गुजारा करती थी।

लापता हुए दोनों मासूम भाई

बड़ा बेटा चौथी और छोटा बेटा दूसरी कक्षा में पढ़ता था। दोनों बच्चे 15 जुलाई की शाम को अचानक लापता हो गए थे। महिला ने रात करीब 1 बजे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ऑटो चालक की गवाही बनी बड़ी सुराग

पुलिस को छानबीन में पता चला कि किसी ने बच्चों को एक ऑटो में बैठकर जाते हुए देखा है। ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद एक ड्राइवर ने बताया कि उसने दोनों बच्चों को एक व्यक्ति के साथ छोड़ा था, जिन्हें वे “मौसा” कहकर पुकार रहे थे।

पहले किया इनकार फिर मान लिया गुनाह

महिला ने तत्काल अपने बहन के पति भोजराम पर शक जताया, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था। पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपी ने बच्चों की हत्या से इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

साइकिल का झांसा देकर जंगल में की हत्या

आरोपी ने बताया कि उसने बच्चों को साइकिल दिलाने का झांसा देकर जंगल में ले जाकर बेरहमी से गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। शवों को अंबा माई के जंगल में गड्ढे और पत्थरों के नीचे छिपा दिया गया था।पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त हथियार और दोनों शव बरामद कर लिए हैं।

पहले से दे रहा था धमकी

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी भोजराम पहले भी बच्चों को जान से मारने की धमकी दे चुका था, लेकिन बच्चे हमेशा उसकी मौजूदगी में रहते थे, जिससे वह अपने इरादों को अंजाम नहीं दे पा रहा था। इसी वजह से उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है और पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form