MP News: दमोह जिले में उफनते नाले में यात्रियों से भरी एक बस गिर गई, जिससे उसमें बैठे लोगों की जान पर बन आई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री खिड़की से निकलकर बस की छत पर चढ़ गए और वहां से पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, यात्रियों को निकाला बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि दमोह में भारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। तेज बारिश के कारण लकलका गांव का नाला पुल के ऊपर से बह रहा था। इसी दौरान एक यात्री बस का चालक लापरवाही से बहाव को चीरते हुए पुल पार करने की कोशिश करने लगा।
तेज बहाव में बस का संतुलन बिगड़ा, पेड़ पर चढ़े यात्री
तेज बहाव के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस का अगला हिस्सा पुल से नीचे लटक गया जबकि पिछला हिस्सा पुलिया पर ही अटका रह गया। इस दौरान कुछ यात्री खिड़की से बाहर निकलकर पेड़ों पर चढ़ गए।
मानव श्रृंखला और रस्सियों से बचाए गए यात्री
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से तथा मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसी कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
चालक और कंडक्टर फरार, बस का परमिट रद्द
हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इमलिया चौकी प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्ज कर बस का परमिट निरस्त कर दिया है।
10 से 12 यात्री थे बस में सवार, सभी सुरक्षित
ग्रामीणों के अनुसार, रस्सी की मदद से पेड़ पर चढ़े यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। हादसे में करीब 10 से 12 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन-चार महिलाएं भी थीं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।









