MP News: रीवा में ओबीसी नेता रंगे हाथ पकड़े गए तीसरी मंजिल से पाइप पकड़कर भागे वीडियो वायरल

मल्टी ओबीसी समाज के बड़े नेता पप्पू कनोजिया अपनी शादीशुदा प्रेमिका ज्योतना कुशवाहा के साथ बंद कमरे में इश्क फरमा रहे थे। तभी उनकी पत्नी वंदना  बच्चे और रिश्तेदार वहां पहुंच गए।नेताजी के होश उड़ गए शर्ट के बटन लगाकर, पैंट पहनी और तीसरी ...

Published

MP News: रीवा में ओबीसी नेता रंगे हाथ पकड़े गए तीसरी मंजिल से पाइप पकड़कर भागे वीडियो वायरल

मल्टी ओबीसी समाज के बड़े नेता पप्पू कनोजिया अपनी शादीशुदा प्रेमिका ज्योतना कुशवाहा के साथ बंद कमरे में इश्क फरमा रहे थे। तभी उनकी पत्नी वंदना  बच्चे और रिश्तेदार वहां पहुंच गए।नेताजी के होश उड़ गए शर्ट के बटन लगाकर, पैंट पहनी और तीसरी मंजिल से बाथरूम के प्लास्टिक पाइप का सहारा लेकर नीचे कूद भागे।किस्मत से पाइप मजबूत था वरना नेताजी सीधे भगवान को प्यारे हो जाते।

प्रेमिका फंसी चली घूसे-चप्पल

पप्पू तो भाग निकले लेकिन प्रेमिका को छोड़ गए। लोगों ने जमकर घूसे चप्पल चलाए और प्रेमिका की बेइज्जती हुई पत्नी का आरोप सात साल से इनका संबंध चल रहा था। मैंने कई बार समझाया लेकिन ये मारपीट करता था बच्चों को भी पीटता था और घर से निकाल देता थमौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। यह पूरा मामला रीवा जिले के बिछिया मोहल्ला पीएम आवास क्षेत्र का है पत्नी ने बताया आज फिर पकड़े गए। चौथी बार पुलिस में केस हो रखा है।

 पुलिस जांच में जुटी

थाना बिछिया पुलिस को महिला ने आवेदन दिया है। पुलिस ने कहा आवेदन के आधार पर जांच जारी है संबंधित व्यक्ति को तलब किया गया है लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए हैं। तथ्य सामने आने पर कार्रवाई होगी।यह घटना और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form