MP News: कक्षा के बीचों-बीच चंपी करती दिखीं शिक्षिका वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप शिक्षिका निलंबित

MP News: बुलंदशहर के एक प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षिका का अनुशासनहीन और अमर्यादित व्यवहार कैमरे में कैद हो गया। कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय मोबाइल पर गाना सुनते हुए चंपी करने और दो महिला अभिभावकों को छड़ी से पीटने का वीडियो सोशल ...

Published

MP News: कक्षा के बीचों-बीच चंपी करती दिखीं शिक्षिका वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप शिक्षिका निलंबित

MP News: बुलंदशहर के एक प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षिका का अनुशासनहीन और अमर्यादित व्यवहार कैमरे में कैद हो गया। कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय मोबाइल पर गाना सुनते हुए चंपी करने और दो महिला अभिभावकों को छड़ी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कक्षा के बीचों-बीच चंपी करती दिखीं शिक्षिका

यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जब विद्यालय की सहायक अध्यापिका संगीता मिश्रा बच्चों को पढ़ा रही थीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका अपने बैग से तेल की शीशी निकालती हैं और कक्षा के बीचों-बीच बैठकर बालों में चंपी करने लगती हैं।इस दौरान वह मोबाइल पर गाना भी चला रही होती हैं और गुनगुनाते हुए नजर आती हैं। बच्चे सामने बैठे हुए हैं और कुछ डर तथा असहजता की स्थिति में नजर आते हैं।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप शिक्षिका निलंबित

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई है।

दूसरा वीडियो भी आया सामने अभिभावकों से मारपीट

इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वही शिक्षिका दो महिला अभिभावकों को छड़ी से पीटती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

यह घटना प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। जिस संस्था और व्यक्ति से बच्चों को नैतिकता, अनुशासन और ज्ञान की शिक्षा देने की अपेक्षा होती है, उसी द्वारा इस तरह का कृत्य किया जाना पूरे तंत्र को शर्मसार कर रहा है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form