MP News: सागर जिले के राहतगढ़ थाना पुलिस ने एक मर्ग कायम किया है जिसमें एक वृद्ध का शव मृत अवस्था में मिला है।मिली जानकारी के अनुसार भगवान दास चंदेल वार्ड खुरई निवासी कुंदन लाल अहिरवार उम्र 70 वर्ष अपनी लड़की के यहां बेरखेड़ी सड़क आए थे और वह आज अपने घर वापस खुरई जा रहे थे।
कॉम्प्लेक्स में टॉयलेट करने गए नहीं लौटे
इसी दौरान राहतगढ़ बस स्टैंड पर स्थित कॉम्प्लेक्स में टॉयलेट करने के लिए पहुंचे। इस दौरान काफी देर तक कुंदन लाल बाहर नहीं आए तो कॉम्प्लेक्स संचालक ने जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे।
स्थानीय दुकानदारों और पुलिस को दी गई जानकारी
इसकी जानकारी बाहर आकर आसपास के दुकानदारों को दी। मौके पर डायल 100 पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राहतगढ़ पहुंचाया। मौत किस वजह से हुई यह अभी जांच का विषय है।
पुलिस कर रही है जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वृद्ध की मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।









