ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बनी देशभक्ति से भरी कांवड़, हरिद्वार में मचा रही धूम

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने इस कावड़ की धूम हर जगह है। कावड़ को तिरंगे और मिसाइल के आकार में बनाया गया। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल बना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन की फोटो चस्पा ...

Published

ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बनी देशभक्ति से भरी कांवड़, हरिद्वार में मचा रही धूम

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने इस कावड़ की धूम हर जगह है। कावड़ को तिरंगे और मिसाइल के आकार में बनाया गया। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल बना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन की फोटो चस्पा है।

सेना की महिला अधिकारियों की तस्वीरों से सजी कावड़

इतना ही नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वमिका सिंह की फोटो भी लगाई गई।

युवाओं के कपड़ों पर मोदी-पुतिन की छाप

कावड़ को लेकर चल रहे युवकों के कपड़ों में मोदी-पुतिन की फोटो लगी है। पहलवान को लेकर बनाई थी हमने। रूस के पुतिन की फोटो इसलिए लगाई थी क्योंकि ये भारत और रूस ने मिलकर बनाई थी।हरिद्वार रूट पर दिखीं कई थीम आधारित कांवड़ यह अकेली कावड़ नहीं है। ऐसी कई कावड़ हरिद्वार रूट पर दिखी।

राफेल, टैंक और भारत माता के चित्रों से भरी कांवड़

अब इस कावड़ को देखिए इस कावड़ में भारत माता की तस्वीर है। इसके ठीक बगल में राफेल है। सेना के टैंक हैं खास बात यह है कि इस कावड़ को तैयार करने वाले हिंदू भी हैं और मुसलमान भी।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form