Post Office Delhi: दिल्ली में शुरू हुई नई सुविधा अब पोस्ट ऑफिस भी करेगा पार्सल की होम बुकिंग

Post Office Delhi: क्या आप पार्सल भेजने या मंगवाने के लिए अब तक निजी कूरियर ऐप्स पर निर्भर थे? तो अब आपके पास एक और भरोसेमंद विकल्प है पोस्ट ऑफिस। जी हां, डाक विभाग ने दिल्ली में एक नई पार्सल बुकिंग सेवा की शुरुआत ...

Published

Post Office Delhi: दिल्ली में शुरू हुई नई सुविधा अब पोस्ट ऑफिस भी करेगा पार्सल की होम बुकिंग

Post Office Delhi: क्या आप पार्सल भेजने या मंगवाने के लिए अब तक निजी कूरियर ऐप्स पर निर्भर थे? तो अब आपके पास एक और भरोसेमंद विकल्प है पोस्ट ऑफिस। जी हां, डाक विभाग ने दिल्ली में एक नई पार्सल बुकिंग सेवा की शुरुआत की है, जो पूरी तरह से घर बैठे पार्सल भेजने की सुविधा देती है।

दिल्ली डाक विभाग की खास सेवा

अब तक डाकिया सिर्फ चिट्ठियां लाता था, लेकिन अब वो आपके पार्सल भी लेने और पहुंचाने आएगा। दिल्ली डाक विभाग ने एक खास मोबाइल वैन सेवा शुरू की है, जो सीधे आपके घर आएगी, पार्सल लेगी, उसे पैक करेगी और फिर गंतव्य तक पहुंचाएगी। इसके लिए आपको न तो किसी कूरियर ऑफिस जाने की जरूरत है और न ही किसी ऐप की।

नारायण औद्योगिक क्षेत्र शुरुआत

इस सेवा की शुरुआत दिल्ली के नारायण औद्योगिक क्षेत्र से हुई है। दिल्ली डाक परिमंडल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। बंगाल में इस सेवा को पहले ही शुरू किया जा चुका है, और वहां इसे जबरदस्त सफलता मिली है।

बुकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस ने दो फोन नंबर जारी किए हैं:
📞 011-20831016
📞 011-20831052
इन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल करके आप पार्सल बुक कर सकते हैं।

क्या है यह सेवा

मोबाइल वैन में एक सहायक और पैकिंग कर्मी होता है, जो पार्सल की पैकिंग करता है, बुक करता है और रसीद भी देता है। इस पूरी प्रक्रिया को पोस्ट ऑफिस ने निजी कूरियर कंपनियों की तरह ही डिज़ाइन किया है न तो रेट ज्यादा हैं और न ही कोई झंझट।जल्द ही इस सेवा को पोस्ट ऑफिस के मोबाइल ऐप से भी जोड़ा जाएगा और ज्यादा मोबाइल वैन भी चलाई जाएंगी, ताकि यह सुविधा अधिक लोगों तक पहुंच सके। साथ ही इसे स्थानीय डाकघरों से भी जोड़ा जाएगा।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form