देश की फेमस इनफ्लुएंसर और युटुब रुचिका राठौर ने अपने यूट्यूब चैनल वांडरर्स हब में एक वीडियो अपलोड किया है जो इन दोनों यूट्यूब पर ट्रेडिंग वीडियो बन चुका है। उक्त वीडियो में रोजगार राठौर के द्वारा यूट्यूब इनफ्लुएंसर्स के साथ प्रैंक किया जा रहा है। Scary Whatsapp Horror Call Prank hain youtubers हैडलाइन के साथ में इस वीडियो को एक दिन के अंदर ही 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो में 2800 से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं।
आप भी देखी कि रोजगार राठौर के द्वारा किन-किन फेमस यूट्यूब के साथ में प्रैंक किया गया है।
कौन हैं रुचिका राठौर | Who is Ruchika Rathore?
रुचिका राठौर (Ruchika Rathore) एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटर और यूट्यूब और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर है। रुचिका राठौर के पास में उनका एक खुद का यूट्यूब चैनल है जिसमें वह शॉट वीडियो और लाइफस्टाइल के वीडियो को बहुत एक्टिवली अपलोड करती हैं। रुचिका राठौर के पास यूट्यूब में 2 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब के साथ-साथ रुचिका राठौर इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव है उसमें भी रियल और लाइफस्टाइल की वीडियो शेयर करती हैं।
वीडियो कंटेंट क्रिएटिंग के कारण भी निशि मल्हन के साथ में रिलेशनशिप में है। Ruchika Rathore का जन्मदिन 1 नवंबर 1999 है। रुचिका राठौर की उम्र 25 वर्ष पूरी हो चुकी है इनका बर्थप्लेस बिहार और उत्तर प्रदेश बताया जाता है। वर्तमान में रोजगार राठौर दिल्ली में रहती हैं और दिल्ली की DAV पब्लिक स्कूल से ने अपनी पढ़ाई की है। साथी दिल्ली यूनिवर्सिटी Ruchika Rathore ने अपना ग्रेजुएशन बैचलर डिग्री प्राप्त की है पत्रकारिता में। रुचिका राठौर को ट्रैवल करना और गाना गाना खूब पसंद है।