Join Whatsapp Group

MP News: पटरी पर दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’, कोयले से लदी मालगाड़ी से उठ रही थी आग की लपटें, मचा हड़कंप

MP News: इटारसी से खंडवा जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी नंबर 11 व 23 में शनिवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को ...

Published

पटरी पर दौड़ती रही ‘द बर्निंग ट्रेन’, कोयले से लदी मालगाड़ी से उठ रही थी आग की लपटें, मचा हड़कंप

MP News: इटारसी से खंडवा जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी नंबर 11 व 23 में शनिवार रात को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को चारखेड़ा रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर खड़ा कराया। टिमरनी और हरदा की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

टिमरनी स्टेशन मास्टर दिलखुश मीणा ने बताया आग की लपटें निकलने की सूचना 7.56 मिली इसके बाद मालगाड़ी को लूप लाइन में रोका गया। इस कारण 9484 बरोनी एक्सप्रेस और 09028 उधना एक्सप्रेस 20 मिनट प्रभावित हुई। ट्रेन पगढाल में खड़ी रहीं। जानकारी के मुताबिक इटारसी से खंडवा जा रही मालगाड़ी में कोयला भरा था। टिमरनी रेलवे स्टेशन निकलने के बाद कोयले से आग की लपटें उठती नजर आईं। इसके बाद मालगाड़ी को रात करीब 8 बजे चारखेड़ा स्टेशन पर लूप लाइन पर खड़ा किया । इसी बीच टिमरनी व हरदा की दमकलों को सूचना दी। दोनों स्थानों से दमकलें चारखेड़ा पहुंची और आग पर काबू पाया।

टिमरनी के दमकल चालक शैतान सिंह ने बताया आग बोगी नंबर 11 और 23 में लगी थी। हरदा, टिमरनी की दमकलों ने आग बुझाई। देर रात तक मालगाड़ी चारखेड़ा बरखेड़ा में लूप लाइन पर खड़ी रही। चारखेड़ा स्टेशन मास्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी खंडवा जा रही थी। इसमें 60 बैगन कोयला था। इंजन से 11वीं ओर 23वीं बोगी में आग की लपटें निकल रही थीं।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form