ओवरलोड चने से भरे ट्रक ने बाईक सवार पति–पत्नी को मारी टक्कर दोनों की घटना स्थल पर मौत।
टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गांव में घर के बाहर पलटा ट्रक।
डबरा – भितरवार मार्ग किसोली गांव के पास की घटना।
महेंद्र परिहार अपनी पत्नि उर्मिला के साथ जा रहा था नरवर लोढ़ी माता पूजन के लिए।
ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर में गाई पति पत्नी की जान।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागा गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस।
डबरा से चने भरकर भितरवार की तरफ जा रहा था ओवरलोड ट्रक।
भितरवार थाना क्षेत्र का मामला।