शहडोल। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं, जब बुढार थाना क्षेत्र स्थित SECL की रीजनल कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि जिस कॉलोनी में यह वारदात हुई, वहां पुलिस के दो अधिकारी भी निवास करते हैं और चोरी ठीक SDOP के घर के पीछे हुई है। हैरत की बात यह रही कि जिस सुने मकान में चोर दिन दहाड़े चोरी कर रहे थे ,उस चोरी का लाइव वीडियो मकान मालिक दूर कही देखता और और कुछ न कर सका….
मामला SECL अमलाई OCM में असिस्टेंट माइनिंग मैनेजर कमलभान पटेल के घर का है, जो इन दिनों अपने परिवार के साथ जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए बाहर गए हुए हैं। रविवार दोपहर दो अज्ञात चोर उनके मकान (C-5) की दीवार पर चढ़े और आम तोड़ने का बहाना बनाकर मौके की रेकी की। इसी दौरान पानी सप्लाई का कार्य कर रहे एक कर्मचारी गुप्ता ने जब सवाल किया तो चोरों ने आम तोड़ने की बात कहकर उसे भ्रमित कर दिया। उसके जाते ही दोनों चोर दीवार लांघकर मकान के पीछे के रास्ते से अंदर घुस गए।
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरी की लाइव तस्वीरें कमलभान पटेल ने अपने मोबाइल पर देखीं। तत्परता दिखाते हुए उन्होंने अपने पड़ोसी सवेरिया रमन्ना को सूचित किया, जिन्होंने तत्काल बुढार पुलिस को सूचना दी। लेकिन अफसोस, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो चुके थे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी नकदी और कितने कीमती सामान की चोरी हुई है, क्योंकि मकान मालिक अभी भी बाहर हैं। बुढार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।
इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता और कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस रीजनल कॉलोनी में पुलिस के आला अधिकारी रहते हैं, वहीं दिनदहाड़े चोरी होना न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि आम नागरिकों के बीच असुरक्षा की भावना भी पैदा करता है।
शहडोल में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि अब चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी है कि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त और सतर्क बनाने की जरूरत है।
इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कालोनी में एक सुने मकान में चोर घुसे थे, जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक चोर भाग गए , मकान में क्या और कितना चोरी हुआ है ये तो मकान मालिक के आने पर ही पता लगेगा,चोरी की तलास की जा रही है।