Gudi Padwa 2025 Rangoli Design: घर पर पड़ी चूड़ी और कटोरी से झटपट बनेगी गुडी पड़वा पर ये लैटेस्ट रंगोली

Gudi Padwa 2025 Rangoli Design: हमारे देश के कई राज्यों मेंगुड़ी पड़वा का त्योहार बहुत ही आस्था और धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है.विशेष रूप से गुड़ी पड़वा कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना और महाराष्ट्र में विशेष तौर पर मनाया जाता है.हिंदू नव वर्ष के ...

Published

Gudi Padwa 2025 Rangoli Design: घर पर पड़ी चूड़ी और कटोरी से झटपट बनेगी गुडी पड़वा पर ये लैटेस्ट रंगोली

Gudi Padwa 2025 Rangoli Design: हमारे देश के कई राज्यों मेंगुड़ी पड़वा का त्योहार बहुत ही आस्था और धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है.विशेष रूप से गुड़ी पड़वा कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना और महाराष्ट्र में विशेष तौर पर मनाया जाता है.हिंदू नव वर्ष के शुभंकर के रूप में मनाया जाने वाला गुड़ी पड़वा का त्योहार बहुत हीपवित्र और हिंदू धर्म का विशेष त्योहार माना जाता है.आज 30 मार्च 2025 को विजय ध्वज अभी घर-घर में पहरी जाती है.यदि आप आज शाम को अपने घर और आंगन कोगुड़ी पड़वा से जुड़ी हुईकुछ खास रंगोली डिजाइन से सजाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी डिजाइन बताएंगेजिनको बनाने के लिए आपको बहुत ही कम समय लगेगा और आप घर में पड़ी हुई कटोरी चूड़ी और बोतलों के ढक्कन से इस रंगोली को बहुत ही शानदार और पर्फेक्ट बन पाएंगे.

गुड़ी पड़वा रंगोली डिजाइन

रंगोली की डिजाइन को आप गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अपने घर के आंगन या फिर छत पर भी बन सकती हैं.गुड़ी पड़वा के दिन शुभकामना संदेश देने के लिए आप किस में हैप्पी गुड़ी पड़वा भी खास फॉन्ट में लिख सकती हैं.

Gudi Padwa 2025 Rangoli Design

गुड़ी पड़वा का प्रतीक चिन्ह बनाते हुए आप कुड़ी प्रभाव पर यह खास रंगोली डिजाइन बनाकर के अपने घर और आगामी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.रंगोली को खास बनाने के लिए आप इसमें रंग-बिरंगे रंगों का भी उपयोग करके इसे खास बना सकती हैं.

आज अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप अपने घर में पढ़ी हुई कटोरी और चूड़ी की मदद से भी इस खास और आकर्षक रंगोली को बना करके अपने घर और आंगन के सुंदरता में इजाफा कर सकती हैं.

आपके घर में जो चम्मच रखी हुई है रंगोली बनाने में खूब मददगार साबितहोगी.चम्मच की मदद से चूड़ी के अंदर आप रंग भर सकती हैं और आप अपनी पसंद के अनुसार रंग-बिरंगे और छोटे और बड़े डिजाइन बना सकती हैं.

गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अगर आप चाहती है कि आपके घर और आंगन में ऐसी डिजाइन बने जो आपकी आसपास के घरों में ना बने तब आप इस डिजाइन को बनाकर के एक परफेक्ट और शानदार आकर्षक रंगोली डिजाइन अपने घर आंगन में बना सकती हैं.

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form