Join Whatsapp Group

Pak Airline: कराची की उड़ान समझ बैठे जेद्दा की राह! पाक एयरलाइन की लापरवाही ने यात्री को पहुंचा दिया सऊदी

Pak Airline: लाहौर 13 जुलाई 2025 पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मलिक शाहजैन अहमद नामक युवक ने लाहौर से कराची की फ्लाइट PF‑146 का टिकट लिया, लेकिन गलती से जेद्दा (सऊदी अरब) जाने वाली एयर सियाल की ...

Published

Pak Airline: कराची की उड़ान समझ बैठे जेद्दा की राह! पाक एयरलाइन की लापरवाही ने यात्री को पहुंचा दिया सऊदी

Pak Airline: लाहौर 13 जुलाई 2025 पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मलिक शाहजैन अहमद नामक युवक ने लाहौर से कराची की फ्लाइट PF‑146 का टिकट लिया, लेकिन गलती से जेद्दा (सऊदी अरब) जाने वाली एयर सियाल की इंटरनेशनल फ्लाइट में सवार हो गया।

पासपोर्ट और वीजा तक नहीं था

चौंकाने वाली बात यह रही कि उसके पास पासपोर्ट और वीजा तक नहीं था फिर भी एयरलाइन ने कोई जांच नहीं की। दो घंटे बाद जब उसे दिशा का अंदाज़ा हुआ, तो विमान में हंगामा मच गया।

सऊदी इमिग्रेशन ने हिरासत में लिया

सऊदी इमिग्रेशन ने उसे हिरासत में लेकर डिपोर्ट कर दिया। अब शाहजैन ने एयर सियाल के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजकर मुआवजे की मांग की है।

जांच में जुटी पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस गंभीर चूक की जांच शुरू कर दी है।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form