Tranding Suit 2025: इस सीजन स्टाइलिश दिखने के लिए ट्रेंडिंग सूट्स की फैशन गाइड

Tranding Suit 2025: अगर आप भी हर सीजन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आज की यह वीडियो आपके लिए एक फैशन गाइड बन जाएगी। हम बात करेंगे ऐसे सूट्स के बारे में जो कि इस टाइम काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। यह सूट्स आपको ...

Published

Tranding Suit 2025: इस सीजन स्टाइलिश दिखने के लिए ट्रेंडिंग सूट्स की फैशन गाइड

Tranding Suit 2025: अगर आप भी हर सीजन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आज की यह वीडियो आपके लिए एक फैशन गाइड बन जाएगी। हम बात करेंगे ऐसे सूट्स के बारे में जो कि इस टाइम काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। यह सूट्स आपको रॉयल लुक तो प्रोवाइड कराते ही हैं, साथ ही पहनने में होते हैं 

प्रिंटेड अनारकली सूट

इस टाइम पर जो सूट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं, वह है प्रिंटेड अनारकली सूट। यह सूट्स देखने में जितने ज्यादा अच्छे लगते हैं पहनने में उतने ही ज्यादा कंफर्टेबल भी होते हैं। अनारकली सूट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते, बट उनके पैटर्न में चेंजेस जरूर आते रहते हैं। जैसे इस टाइम पर फुल स्लीव्स वाले प्रिंटेड अनारकली सूट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इन सूट्स को आप किसी भी ऑकेजन में वअ कर सकती हैं। यदि आप रक्षाबंधन या किसी भी फेस्टिव के लिए अच्छा सूट ढूंढ रही हैं, तो आप एक बार इन सूट्स को जरूर चेक आउट करिएगा। लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा। इन सूट्स के साथ आपको बहुत ज्यादा एक्सेसरीज की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

आलिया कट कुर्ता सेट

यह सूट भी इस टाइम पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस टाइप के सूट्स को आप किसी भी ऑकेजन में ईली कैरी कर सकती हैं। यह सूट देखने में जितना ज्यादा खूबसूरत लगता है, पहनने में उतना ही ज्यादा कंफर्टेबल भी होता है। इस तरह के सूट्स को आप ऑफिस, कॉलेज, फेस्टिव या वेडिंग किसी भी ऑकेजन पर ईली कैरी कर सकती हैं। यह सूट हर बॉडी टाइप पर खूबसूरती के साथ खिलकर आता है। यदि आप ऐसा कुर्ता सेट ढूंढ रही हैं जो कि स्टाइलिश तो हो ही बट काफी ज्यादा कंफर्टेबल भी हो, तो आप इस कुर्ता सेट को जरूर से चेक आउट करिएगा। लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा।

लेस डिटेलिंग कुर्ता सेट

लेस डिटेलिंग कुर्ता सेट ऐसा कुर्ता होता है जिसमें किनारों या डिजाइन में पतली सुंदर लेस लगी होती है। सिंपल कपड़े में भी रॉयल एंड फेमिनिन लुक आता है। लेस की वजह से एक सिंपल सा सूट काफी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है। इस तरह के सूट्स को आप अपने ऑफिस, कॉलेज से लेकर फेस्टिव सीजन तक किसी भी ऑकेजन में वअ कर सकती हैं। लेस वाले सूट्स इस टाइम पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं एंड काफी ज्यादा कंफर्टेबल भी होते हैं। यदि आपको ज्यादा हैवी एंब्रॉयडरी पसंद नहीं आती है, तो लेस डिटेलिंग परफेक्ट ऑप्शन है।

एंब्रॉयडेड कुर्ता सेट

इस तरह के कुर्ता सेट इस टाइम पर काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। एंब्रॉयडेड कुर्ता सेट काफी रिच एंड क्लासी लुक प्रोवाइड कराता है। एंब्रॉयडेड सूट्स कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। हमेशा क्लासी दिखते हैं। एंब्रॉयडेड शॉर्ट कुर्तियां भी इस टाइम पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं। इन शॉर्ट्स कुर्तियों को यदि आप जींस या पट्स के साथ वअ करती हैं, तो लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगता है। एंब्रॉयडरी होने की वजह से यह सूट काफी हैवी दिखते हैं, बट पहनने में काफी ज्यादा लाइटवेट एंड कंफर्टेबल होते हैं।

कॉडसेट्स

कॉडसेट्स तो इस टाइम सबसे ज्यादा धूम मचाए हुए हैं। घर हो, ऑफिस हो, कॉलेज हो या फिर पार्टी — आप इन कॉड सेट्स को ईली वअ कर सकती हैं। यह सेट्स आपको डिफरेंट-डिफरेंट प्रिंट, पैटर्न एंड डिज़ाइन के साथ मिल जाते हैं और वअ करने में भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं। कॉड सेट्स में सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह सेट्स में आते हैं, इसलिए आपको मिक्स एंड मैच के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है। इन कॉट सेट्स के लिंक को मैं डिस्क्रिप्शन में दे दूंगी, सो आप वहां से चेक आउट कर लीजिएगा।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form