UPI Update: UPI यूजर्स ध्यान दें 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये जरूरी नियम जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

UPI Update: यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी यूपीआई ने हमारी डेली लाइफ को काफी आसान बना दिया है। किराना शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन बिल पेमेंट और टिकट बुकिंग तक, हर जगह यूपीआई का इस्तेमाल हो रहा है। PhonePe, Google Pay या फिर Paytm जैसे ऐप्स ...

Published

UPI Update: UPI यूजर्स ध्यान दें 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये जरूरी नियम जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

UPI Update: यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी यूपीआई ने हमारी डेली लाइफ को काफी आसान बना दिया है। किराना शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन बिल पेमेंट और टिकट बुकिंग तक, हर जगह यूपीआई का इस्तेमाल हो रहा है। PhonePe, Google Pay या फिर Paytm जैसे ऐप्स ने इस सुविधा को और सहज बना दिया है।

1 अगस्त से लागू होंगे नए नियम

अब जो खबर सामने आ रही है, वो आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 अगस्त से यूपीआई के कुछ अहम नियम बदलने जा रहे हैं, जो आपकी जेब और आपके डिजिटल व्यवहार दोनों को प्रभावित कर सकते हैं।

क्या-क्या नियम बदल रहे हैं जानिए विस्तार से

  • यूपीआई यूजर एक दिन में सिर्फ 50 बार ही ऐप पर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे।
  • अगर कोई पेमेंट पेंडिंग में है, तो यूजर सिर्फ तीन बार ही उसका स्टेटस चेक कर पाएंगे। बार-बार चेक करने की सुविधा नहीं रहेगी।
  • मोबाइल नंबर अगर किसी बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आप दिन में सिर्फ 25 बार ही यह जानकारी चेक कर पाएंगे।
  • सब्सक्रिप्शन बेस्ड ऑटो डेबिट जैसे Netflix या SIP आदेश अब सिर्फ नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस किए जाएंगे सुबह 10:00 बजे से पहले, दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच, और रात 9:30 के बाद।

हर महीने 16 बिलियन से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन

देश में हर महीने करीब 16 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं। अप्रैल और मई के दौरान कई बार यूपीआई सर्वर में आउटेज की शिकायतें सामने आई थीं।

एनपीसीआई का क्या कहना है

एनपीसीआई का कहना है कि बार-बार बैलेंस चेक करना और एक ही ट्रांजैक्शन को बार-बार रिफ्रेश करने से सिस्टम पर अनावश्यक लोड पड़ता है।

नए नियमों से क्या मिलेगा फायदा

इसलिए ये नए नियम लाए गए हैं, ताकि यूपीआई सर्वर पर लोड कम किया जा सके और पेमेंट का अनुभव ज्यादा स्मूद और भरोसेमंद हो सके।

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form