Weather Update: मानसून ने इस बार रफ्तार पकड़ ली है और अपने तय समय से 10 दिन पहले ही 22 जून को पंजाब पहुंच गया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को भिगोते हुए यह बारिश का मेहमान लद्दाख और जम्मू कश्मीर तक पहुंच गया है साथ ही आज यानी 24 जून को राजस्थान हरियाणा चंडीगढ़ और हमारी दिल्ली में भी मानसून दस्तक दे सकता है अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में यह 2013 के बाद सबसे जल्दी आने वाला मॉनसून होगा उस साल 16 जून को बारिश ने दिल्ली को भिगोया था और इस बार यह उस रिकॉर्ड के करीब है वैसे मानसून का यह जल्दी आना कोई छोटी बात नहीं है 2024 में यह 28 जून को आया था 2022 में 30 जून को आया था और 2021 में तो 13 जुलाई को आया था लेकिन इस बार मौसम ने सबको हैरान कर दिया है
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ दिन बारिश का जोरदार दौर चलेगा मध्य प्रदेश गुजरात कोंकण गोवा और उत्तर पश्चिमी भारत में 26 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 3 दिन तक जमकर बारिश होगी उसके बाद बारिश हल्की हो जाएगी सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की तो दिल्ली वाले बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं मौसम विभाग का कहना है कि 24 जून को मानसून राजधानी में आ सकता है अगर ऐसा हुआ तो यह 12 साल में सबसे जल्दी होगा दिल्ली में आमतौर पर मानसून 27 या 28 जून को आता है लेकिन इस बार मौसम की मेहरबानी से यह जल्दी आ रहा है अगले हफ्ते दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश बादल और बिजली चमकने का अनुमान है साथ ही अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 35 और 26° रहने के आसार हैं बता दें कि 23 जून को दिल्ली में उमस ने लोगों को खूब सताया लेकिन अब बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है दिल्ली की हवा की बात करें तो पिछले 5 दिन तक हवा साफ थी और एक्यूआई 100 से नीचे था लेकिन सोमवार यानी कि 23 जून को यह 112 पर पहुंच गया जो मध्यम श्रेणी में है
मानसून की बारिश शुरू
अच्छी बात यह है कि मानसून की बारिश शुरू होते ही हवा फिर से साफ हो सकती है वहीं पंजाब की बात करें तो पंजाब के लुधियाना अमृतसर रूपनगर और पठानकोट में रविवार यानी 22 जून को खूब बारिश हुई होशियारपुर फिरोजपुर और पटियाला में भी बारिश हुई उत्तराखंड में तो मानसून ने आते ही धमाल मचा दिया देहरादून हरिद्वार रुड़की उधम सिंह नगर और नैनीताल में जोरदार बारिश हो रही है लेकिन इस बारिश ने कुछ मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में लगातार दूसरे दिन रास्ता बंद हो गया मुंसियारी धापा मिलन मार्ग भी बंद है और मिलम में कई वाहन फंस गए हैं बागेश्वर में पिंडर नदी का लकड़ी का पुल बह गया है बात करें जम्मू कश्मीर की तो जम्मू कश्मीर में मानसून ने दस्तक तो दे दी है लेकिन मौसम का मिजाज कुछ अलग है जम्मू में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन कश्मीर घाटी में श्रीनगर समेत कई इलाकों में धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया जिसके चलते मौसम विभाग ने भूस्खलन और जलभराव की चेतावनी भी दी है
इन राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 24 जून के लिए दिल्ली राजस्थान पंजाब और हरियाणा में आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा भी है जम्मू कश्मीर में स्कूल कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं क्योंकि मौसम का मिजाज थोड़ा सख्त हो गया है