Indore News: चौथे माले से गिरी छात्रा खुदकुशी या हत्या जांच में जुटी पुलिस

इंदौर में छात्रा ने चौथी मंजिल से गिरी है या और कोई कारण पुलिस जांच में जुटी Indore News एमआईजी थाना क्षेत्र का है मामला युवती मूल रूप से मैहर की रहने वाली है फ्लैट में युवती अकेली रहती थी जॉब करती थी पुलिस ...

Published

Indore News: चौथे माले से गिरी छात्रा खुदकुशी या हत्या जांच में जुटी पुलिस
  • इंदौर में छात्रा ने चौथी मंजिल से गिरी है या और कोई कारण पुलिस जांच में जुटी Indore News
  • एमआईजी थाना क्षेत्र का है मामला
  • युवती मूल रूप से मैहर की रहने वाली है
  • फ्लैट में युवती अकेली रहती थी जॉब करती थी
  • पुलिस ने परिवार को भी सूचना दी है ।

Indore News: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में फ्लैट में किराए से रहने वाली है 25 वर्षीय युति द्वारा फ्लैट से गिरने का मामला सामने आया है पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी हे ।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक एमआईजी थाना क्षेत्र में बिल्डिंग के फ्लैट नंबर में रहने वाली प्रमित उम्र 25 वर्ष नामक युवती द्वारा बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि मृतक युवती के पिता बिजली विभाग में अधिकारी हैं पूरी होती यहां पर पढ़ाई करने के साथ ही नौकरी भी करती थी युवती से कौन-कौन संपर्क में था इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on