New Toyota Fortuner 2025: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स

New Toyota Fortuner 2025: एक ऐसी गाड़ी जो हर बार जब सड़कों पर आती है लोग पलट-पलट कर देखते हैं और अब वही गाड़ी फिर से नए अवतार में आने वाली है लेकिन इस बार कुछ ऐसा लेकर जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं ...

Published

New Toyota Fortuner 2025: दमदार लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स

New Toyota Fortuner 2025: एक ऐसी गाड़ी जो हर बार जब सड़कों पर आती है लोग पलट-पलट कर देखते हैं और अब वही गाड़ी फिर से नए अवतार में आने वाली है लेकिन इस बार कुछ ऐसा लेकर जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी Toyota Fortuner एक ऐसा नाम है जो एसयूवी की दुनिया में आज भी किंग से जाना जाता है लेकिन अब सवाल यह है क्या यह नई Fortuner अपने पुराने रुतबे को बरकरार रख पाएगी या मुकाबला और कड़ा हो चुका है चलिए आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे अपकमिंग Fortuner की पूरी कहानी

Toyota Fortuner धांसू डिजाइन

दोस्तो लुक की बात करे तो नई बॉडी डिज़ाइन बोल्ड ग्रिल नए एलईडी डीआरएल्स मैट्रिक्स हेडलैंप्स और नई टेल लैंप सेटअप इस बार एसयूवी और भी चौड़ी दिखेगी और रोड प्रेजेंस में पहले से ज्यादा डोमिनेंट महसूस होगी यह डिजाइन इतना इंपैक्टफुल होगा कि लोग ग्लॉस्टर की साइज को भी भूल जाएं

New Toyota Fortuner दमदार इंजन

अपकमिंग Toyota Fortuner में आपको मिल सकता है नया 2.8 लीटर माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन और इसके साथ अनुमान लगाया जा रहा है कि पावर 220 बीएपी से ऊपर जा सकती है और टॉर्क करीब 500 न्यूटन मीटर तक अब यहां सोचिए ग्लोस्टर जो 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ 218 बीएपी देती है उम्मीद है कि यह एसयूवी अब लगभग 14 से 15 कि.मी प्रति लीटर का माइलेज देगी जो इस सेगमेंट की सबसे बेहतरीन एफिशिएंसी में से एक होगी ग्लोस्टर मुश्किल से 11 से 12 कि.मी प्रति लीटर देती है

Toyota Fortuner एडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो अकेले Fortuner का इंटीरियर पहले से कहीं ज्यादा अपग्रेडेड और फ्यूचर रेडी होने वाला है 12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 360° कैमरा वायरलेस कनेक्टिविटी और उम्मीद की जा रही है एक बड़ी पेनोरमिक सुनरूफ भी वेंटिलेटेड सीट्स कनेक्टेड कार्टिक और मेमोरी फंक्शनंस जैसे फीचर्स अब इसमें स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं

Toyota Fortuner कीमत

दोस्तो अपकमिंग Fortuner की एक्सपेक्टेड कीमत 35 लाख से शुरू हो सकती है और टॉप वेरिएंट 50 लाख के ऊपर जा सकता है यानी कीमत जरूर बढ़गी लेकिन मिलने वाली चीजें भी उसी स्तर की होंगी इंडिया में इसका लॉन्च 2025 के फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर दिसंबर के बीच हो सकता है लेकिन लॉन्च के समय अगर Toyota कोई एक खास फीचर या वेरिएंट लेकर आए तो पूरी मार्केट का संतुलन बदल सकता है क्या वो सरप्राइजज़ रखा जाएगा लॉन्च के लिए 2025 Fortuner ना केवल नई टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन लेकर आ रही है बल्कि इस बार यह एक पूरी नई आइडेंटिटी के साथ आएगी

बतौर पत्रकार जुड़िए न्यूज़ एमपी तक से

Apply Form